गगन शर्मा को सौंपी प्रधान की कमान

By: Nov 15th, 2019 12:23 am

उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ शहरी इकाई सोलन के त्रैवार्षिक चुनाव संपन्न, 86 कर्मचारियों ने किया मतदान

सोलन – उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ शहरी इकाई सोलन के त्रैवार्षिक चुनाव निर्वाचन अधिकारी राजेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुए। जिसमें सर्वप्रथम पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई। चुनाव में उपयुक्त कार्यालय, उपमंडलाधिकारी कार्यालय व तहसील कर्मचारियों ने भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया में सर्वसम्मति नहीं बन पाई जिस कारण चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने के लिए मतदाना करवाया गया, जिसमें लगभग 86 कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रधान पद के लिए गगन शर्मा बनाम हरदेव सिंह, उपप्रधान पद के लिए अनिल कुमार शर्मा बनाम ललित कुमार व महासचिव पद के लिए रविकांत बनाम दीपक ठाकुर ने अपनी दावेदी प्रस्तुत की। मतगणना के उपरांत प्रधान पद के लिए गगन शर्मा को 62 व हरदेव सिंह को 23 मत, उपप्रधान पद के लिए अनिल कुमार शर्मा को 70 व ललित कुमार को 16 मत, महासचिव पद के लिए रवि कांत को 53 व दीपक ठाकुर को 32 मत पड़े। जिसके आधार पर गगन शर्मा को प्रधान, अनिल कुमार शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान, रवि कांत को महासचिव नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त उपप्रधान महिला नीलम कश्यप, उपप्रधान सामान्य वर्ग मनदीप ठाकुर, उपप्रधान चालक मोहिंद्र सिंह, उपप्रधान चतुर्था श्रेणी भगवान सिंह, वित्त सचिव रवि धीमान, संयुक्त सचिव पवन शर्मा, संयुक्त सचिव महिला दया देवी, प्रेस सचिव राकेश कुमार वर्मा,  संगठन सचिव शेर सिंह, योगिंद्र शर्मा, प्रदीप ठाकुर, संजय कुमार, मोहिंंद्र सिंह, मुख्य सलाहकार जगत सिंह, सलाहकार धनीराम पाल, अनिल कुमार, कानूनी  सलाहकार जगदीश चंद शर्मा, लेख परीक्षक दलीप कुमार, कार्यालय सचिव दीपक शर्मा, विजय कश्यप, रंजना, मंजु सूर्यवंशी, सुनील कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अमन सैन राठौर, हेत राम, अमर दास, कुलविंद्र सिंह, शकुंतला ठाकुर, संदीप कुमार, नरेश कुमार, ज्योति शर्मा, बबीता कुमारी, शोभा देवी, कल्पना कमल, कुमारी पूजा, पंकज चौधरी, हितेशा वर्मा, बाला राम, श्याम लाल को चुना गया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App