गांधी परिवार और मनमोहन सिंह की सुरक्षा से बढ़ा बोझ, CRPF ने मांगी नई बटालियन और बख्तरबंद गाड़ियां

By: Nov 19th, 2019 7:09 pm

नई दिल्ली  – गांधी परिवार और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व उनकी पत्नी की एसपीजी (SPG) सिक्यॉरिटी वापस लिए जाने के बाद इनकी सुरक्षा की कमान सीआरपीएफ को सौंप दी गई है। सीआरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक, इस नई सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को न्यू सिक्यॉरिटी प्रोटोकॉल्स से संबंधित चिट्ठी लिखी गई है। यह भी बताया गया कि जिम्मेदारी बढ़ने के चलते सीआरपीएफ द्वारा कम से कम एक नई बटैलियन बनाए जाने और विशेष बख्तरबंद वाहनों की भी मांग रखी गई। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को सदन में भी गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने का मुद्दा उठा और जमकर हंगामा हुआ।

सुरक्षा प्रोटोकॉल से कराया अवगत
केंद्रीय गृह मंत्रालय के माध्यम से सीआरपीएफ ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सरकारों को लिखे पत्र में बताया है कि गांधी परिवार को अडवांस सिक्यॉरिटी लायसन (एएसएल) प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा दी गई है, इसके लिए स्थानीय खुफिया, पुलिस और प्रशासनिक मशीनरी के सहयोग की आवश्यकता होगी। अधिकारियों ने बताया कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाडरा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर के किसी भी स्थान पर जाने से 24 घंटे पहले सीआरपीएफ की एक टीम इन लोकेशन्स पर जाएगी और स्थानीय अधिकारियों से संपर्क साधेगी। यह टीम वीवीआईपी के गंतव्य स्थान व उसके आसपास के इलाके की सुरक्षा की जांच करेगी। इसके लिए टीम को प्रशासनिक और पुलिस के पूरे सहयोग के साथ ही रूट प्लान और ट्रैवल मैप्स भी उपलब्ध करवाने होंगे। अधिकारियों ने बताया कि इन VVIPs के लिए सीआरपीएफ अब सुरक्षा के हर उस प्रोटोकॉल को निभाएगी जिसे पहले एसपीजी द्वारा निभाया जाता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App