गीता जयंती समारोह तैयारियों का लिया जायजा

By: Nov 28th, 2019 12:02 am

उपायुक्त मुकेश कुमार ने उत्सव को लेकर संस्थाओं के अधिकारियों संग की मंत्रणा

पंचकूला  – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह को लेकर अधिकारियों एवं समारोह से संबंधित संस्थाओं लघु सचिवालय के सभागार में बैठक ली। उपायुक्त ने बताया कि हम सभी को मिलकर इस समारोह को भावना और उत्साह के साथ मनाना है। उन्होंने कहा कि गीता जयंती को मनाना एक रस्म मात्र नहीं है। भगवतगीता जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करने वाला अत्यंत पवित्र ग्रंथ है। इसकी शिक्षाएं मानवता के रहने तक प्रासंगिक रहेंगी। इनमें कभी भी कोई पुरानापन नहीं आता। इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रशासन, समाजसेवी और धार्मिक संस्थाएं एवं सामान्य जनता सभी आयोजक है। बैठक में उपायुक्त ने गीता जयंती समारोह के लिए आयोजन स्थल, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए टीमों के चयन व अन्य तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने उपशिक्षा अधिकारी इंदु दहिया को निर्देश दिए कि वे गीता जयंती समारोह के दिनों में स्कूलों में बच्चों से भगवतगीता के श्लोको, भगवतगीता के हमारे जीवन में महत्व के बारे में चर्चा करे और बच्चों को गीता के ज्ञान के प्रति प्रोत्साहित करें। भगवतगीता संस्कार और चरित्र को जागृत करने का सबसे बड़ा कुंज है। यह बात निश्चित है कि यदि किसी ने जीवन में भगवतगीता को आत्मसात कर लिया तो उसके पास निराशा, हार और कुत्सिकता के लिए कोई जगह नहीं है। न केवल स्कूली विद्यार्थियों बल्कि कालेजों के विद्यार्थियों को भी इसमें शामिल करना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर उन्होंने कहा कि तमाम कार्यक्रम संगठित और गीता के ज्ञान के सामान्जसय के तहत होने चाहिए। गीता जयंती समारोह एक लक्ष्य आधारित समारोह है, जिसमें चेतना को जागृत करने वाला ज्ञान आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।  इस पवित्र अवसर पर जिला प्रशासन को आम जनता के कल्याण के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं को बताने का अवसर नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभागए जिला समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग और आयुष विभाग, सौर ऊर्जा विभागों को अपनी योजनाओं के बारे में स्टाल लगाने के भी निर्देश दिए। सेमिनार को आपसी चर्चा के माध्यम से सजीव ढंग से आयोजित करना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App