गेहूं, जौ और लहसुन का करवाएं बीमा

By: Nov 13th, 2019 12:20 am

कुल्लू कुल्लू में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी सीजन की फसलों गेहूं, जौ और लहसुन के बीमे की अधिसूचना जारी कर दी गई है। कृषि विभाग के उपनिदेशक राजपाल शर्मा ने बताया कि लहसुन का बीमा 14 दिसंबर तक करवाया जा सकता है। गेहूं और जौ के बीमे के लिए अंतिम तारीख 31 दिसंबर तय की गई हैै।  उन्होंने बताया कि लहसुन की फसल के लिए 300 रुपए प्रति बीघा प्रीमियम निर्धारित किया गया है, जबकि गेहूं के लिए प्रीमियम की राशि 36 रुपए और जौ के लिए 30 रुपए प्रति बीघा होगी। गेहूं और जौ के बीमा के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों या न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी छेवांग तेंजिन के मोबाइल नंबर 94180-14269 पर संपर्क किया जा सकता है। लहसुन के बीमा के लिए भी कृषि विभाग के अधिकारियों के अलावा एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी लेस राम के मोबाइल नंबर 98175-46179 और 78073-46179 पर भी संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App