गोटाबाया ने श्रीलंका के राष्ट्रपति पद की ली शपथ

By: Nov 19th, 2019 12:03 am

कोलंबो – श्रीलंका पोडुजना पेरमुना (एसएलपीपी) पार्टी के गोटाबाया राजपक्षे ने देश के सातवें राष्ट्रपति के रूप में सोमवार को शपथ ली और कहा कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। गोटाबाया राजपक्षे ने अनुराधापुरा में रूवानवेली सेया बौद्ध स्तूप के समीप एक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान वहां प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और विपक्ष के नेता महिंदा राजपक्षे तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे वोट दिया और विजयी बनाया तथा अल्पसंख्यक समुदायों से आह्वान करता हूं कि वे देश की प्रगति के लिए मिलकर काम करें। मैं अपने देश से प्यार करता हूं और मुझे इस पर गर्व है। मेरे पास देश की प्रगति के लिए एक दृष्टिकोण है और मैं सभी से कहता हूं कि वे इस यात्रा में मेरा साथ दें। श्रीलंका की विदेश नीति पर प्रकाश डालते हुए श्री राजपक्षे ने कहा कि हम अपनी विदेश नीति में तटस्थ रहना चाहते हैं और वैश्विक महाशक्तियों के बीच किसी भी विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App