गौरव के नारे की प्रदेश भर में धाक

By: Nov 5th, 2019 12:01 am

अमरतारा में प्रतियोगिता के दौरान मनवाया लोहा, अंशुल दूसरे स्थान पर

शिमला – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र, शिमला पर हिंदी चेतना मास 2019 के अंतर्गत नराकास द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र अमरतारा स्थित कार्यालय में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाक्टर एसके चक्रवर्ती, निदेशक, केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला तथा विशिष्ट अतिथि मांगे राम, राज्य निदेशक, खादी एवं ग्रामोद्योग, शिमला का स्वागत डा. कल्लोल कुमार प्रमाणिक अध्यक्ष एवं प्रधान वैज्ञानिक, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र, शिमला द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय केंद्र शिमला के खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग तथा भारत सरकार के अन्य दस विभागों के सदस्यों की मौजूदगी में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने राजभाषा के बारे में जानकारी दी तथा अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद डा. कल्लोल प्रमाणिक, अध्यक्ष, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र, अमरतारा काटेज, शिमला के संचालन में एवं डाक्टर अरुण कुमार शुक्ला, प्रधान वैज्ञानिक तथा डा. धर्मपाल, प्रधान वैज्ञानिक के सह संचालन में नारा लेखन तथा प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त इस केंद्र के समस्त कर्मचारियों ने भी इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अपना योगदान दिया। डाक्टर प्रमाणिक ने उपस्थित 80 से अधिक अपना एवं विभिन्न कार्यालयों से आए कर्मचारियों का भी इस कार्यक्रम में आने के लिए धन्यावाद दिया। इन प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित कर दिए गए, जिसमें नारा लेखन में प्रथम पुरस्कार गौरव,  द्वितीय पुरस्कार अंशुल एवं तृतीय पुरस्कार डा. राजेंद्र सिंह तथा सांत्वना पुरस्कार मनोज कुमार, विनोद कुमार को मिला। दूसरी प्रतियोगिता प्रश्न मंच में चंद्र मोहन बिष्ट को प्रथम, हेमंत कुमार को द्वितीय, ओंकार नाथ मिश्रा को तृतीय पुरस्कार तथा सांत्वना पुरस्कार गौरव कुमार सिंह, रीटा वर्मा, अर्चना कुमारी को दिए गए। परिणामों के साथ ही डाक्टर मधु पटियाल ने धन्यावाद ज्ञापन दिया तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App