ग्रामीणों ने मांगी तेगुबेहड़ मार्ग की पैमाइश

By: Nov 7th, 2019 12:20 am

सड़क पर अतिक्रमण से ग्रामीण नाराज, पंचायत के माध्यम से प्रशासन को भेजा प्रस्ताव

भुंतर –जिला कुल्लू की भुंतर तहसील के तहत नागरिक अस्पताल तेगुबेहड़ को जाने वाली सड़क की ग्रामीणों ने पैमाइश मांगी है। फोरेस्ट चौक से अस्पताल तक जाने वाली सड़क के खस्ताहाल पर स्थानीय लोगों ने चिंता जाहिर की है तो साथ ही इसकी पैमाइश सही तरीके से न करने और बजट का प्रावधान न होने से सरकार के प्रति नाराजगी भी जाहिर की है। लिहाजा, ग्रामीणों  ने पंचायत में प्रस्ताव पारित कर प्रशासन से इस पर उचित कार्रवाई की मंागी की है। पंचायत के प्रधान धनवीर सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि अगस्त माह में हुए जनमंच कार्यक्रम के दौरान इस सड़क के मसले को उठाया गया था और इसे दुरुस्त करने की मांग की थी। ग्रामीणों के अनुसार इसके बाद राजस्व विभाग के अधिकारी तो आए थे लेकिन सही तरीके से पैमाइश नहीं की गई थी। स्थानीय लोगों ने अब पंचायत में इस मामले को फिर से उठाया है और पंचायत ने विभाग को इस बारे में प्रस्ताव भेज इस पर कार्रवाई मांगी है। ग्रामीणों के अनुसार इस मार्ग पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया जा रहा है और इसके चलते यहां पर सड़क रास्ते के बराबर ही रह गई है।  सरकार ने इस सड़क की पैमाइश के बाद पैसे का प्रावधान करने की बात कही है लेकिन राजस्व विभाग की कार्रवाई से ग्रामीण खुश नहीं है। पंचायत के प्रधान धनवीर सिंह का कहना है कि इस बारे में प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं भुंतर के तहसीलदार दीक्षांत ठाकुर के अनुसार उक्त मामला उनके ध्यान में है और अगर ग्रामीणों की अगर कोई आपतियां है तो उन्हें दूर किया जाएगा। बहरहाल, तेगुबेहड़ में नागरिक अस्पतपैमाइश ग्रामीणों ने मांगी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App