घुमारवीं-झंडूता में बांटे चार हजार चूजे

By: Nov 28th, 2019 12:25 am

बिलासपुर-पशुपालन विभाग बिलासपुर ने घुमारवीं व झंडूता में कुक्कुट पालन परियोजना के तहत जिला के 20 पात्र परिवारों को फ्री में चार हजार चूजे वितरित किए हैं। हर परिवार को चार सप्ताह की उम्र वाले चूजों के साथ फीड, पानी पिलाने के लिए पांच ड्रिंक फीडर व फीड खिलाने के लिए फीडर भी बांटे हैं। पशुपालन विभाग बिलासपुर के डिप्टी डायरेक्टर डा. अविनाश शर्मा ने बताया कि पात्र परिवारों के लाभार्थियों के प्रति परिवार को 200 चूजे बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि अब 29 नवंबर को घुमारवीं व 30 नवंबर को बस्सी में 3000 चूजे बाटें जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस योजना के तहत जिले में लाभार्थियों का चयन करने का लक्ष्य मिला था।इसमें यह देख गया था कि लाभार्थी की आर्थिक हालत कमजोर होने के साथ ही उसके पास चूजों का पालन करने के लिए घर में थोड़ा स्थान हो। डा. अविनाश ने बताया कि इस योजना का मुख्य लक्ष्य उन गरीब परिवारों से है जो मुर्गी पालन करके अपनी आजीविका चलाना चाहते हैं, लेकिन धन राशि के अभाव में ऐसा नहीं कर पाते हैं। योजना के तहत चूजे लेने के लिए आए लाभार्थी निःशुल्क चूजे पाकर काफी खुश नजर आए। पशुपालकों की डिमांड के चलते इस बार चूजों की डिमांड ज्यादा देखी गई है। पात्र परिवारों को तीन माह की फीड व ड्रिंकर भी फ्री में दिए गए हैं। डिप्टी डायरेक्टर डा. अविनाश ने बताया कि इनमें वे परिवार शामिल किए गए हैं जो विभाग के तमाम मापदंडों को पूरा करते हों। इन पात्र परिवारों को 200-200 चूजे फ्री में बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि इन परिवारों को चार सप्ताह का चूजा दिया गया है। उन्होंने बताया कि तीन दिन की ट्रेनिंग के साथ पात्र परिवारों को एक बुकलेट भी जारी की गई है। इसमें पोल्ट्री फार्म कैसे चलाया जाए के बारे में विस्तार से बताया गया है। विभाग की मानें तो जो फार्म 200 चूजे स्कीम का एक बार लाभ उठा लेते हैं, तो उन्हें दूसरी बार इस स्कीम का लाभ नहीं मिलता है। अगर पात्र परिवार अगले वर्ष अपने पोल्ट्री फार्म को बढ़ाना चाहते हैं, तो वे विभाग की दूसरी स्कीम में योजना का लाभ उठा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App