चंबा को कृषि आकांक्षी में आठवां स्थान

By: Nov 20th, 2019 12:20 am

सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं को कारगर तरीके से चलाने पर केंद्र सरकार ने जिला को सराहा

चंबा –उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा है कि कृषि क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों को दक्षतापूर्वक लागू करने के लिए जिला चंबा को आंकाक्षी जिला की श्रेणी में आठवां स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में खास तौर पर सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं को कारगर तरीके से चलाने पर केंद्र सरकार द्वारा जिला की सराहना की गई है। उन्होंने यह जानकारी मंगलवार को साप्ताहिक कंवर्जेंशन बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत जिन भी क्षेत्रों में जल भंडारण टैंकों का निर्माण किया जा रहा है। वहां पर सूक्ष्म सिंचाई हेतु प्रबंध करना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि आंकाक्षी जिला की श्रेणी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी आशातीत सुधार हुआ है। उपायुक्त ने कहा कि जिला में पर्यटन महत्त्व के स्थलों में विभिन्न टूरिस्ट स्पॉट्स के सौंदर्यीकरण व वहां मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंबा में भी वरटिकल गार्डन स्थापित किया जाएगा। बागबानी विभाग द्वारा इसकी रुपरेखा तैयार कर ली गई है। उपायुक्त ने जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए बैंकों की सहभागिता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनमंच से पहले पूर्व जनमंच गतिविधियों पर दृढ़ता से कार्य किया जाए। जनमंच को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार गतिविधियों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि जोत मार्ग पर पर्याप्त संख्या में माइल स्टोन स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को जिला में प्रमुख मार्गों पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए। इनके माध्यम से पर्यटकों को जानकारी द्गदान की जाएगी। बैठक में एसडीएम सदर शिवम प्रताप सिंह, एएसपी रमन शर्मा और सहायक आयुक्त राम प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App