चंबा में ठंड ने ली पहली बलि

By: Nov 9th, 2019 12:40 am

सलूणी में शाम को ठोकर लगने से हुआ था बेहोश, रात भर बारिश में भीगता रहा ग्रामीण

चंबा – प्रदेश में सर्दियों की अभी शुरुआत ही हुई है और ठंड ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सलूणी उपमंडल मुख्यालय में ठंड के कारण ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान व्यास देव पुत्र हरदेउ वासी गांव लबज के तौर पर की गई है। पुलिस ने मेडिकल कालेज चंबा मेंपोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार लबज गांव का व्यास देव रोजमर्रा की तरह कामकाज निपटाने के बाद वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में अंधेरा होने के चलते पत्थर से ठोकर लगने के कारण जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। सारी रात बारिश में खुले आसमान के नीचे पडे़ रहने व ठंड लगने से व्यास देव की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह वहां से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर बेसुध हालत में पडे़ व्यास देव पर पड़ी। उन्होंने तुरंत परिजनों व पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। आरंभिक अनुमान के मुताबिक व्यास देव की मौत ठंड की वजह से हुई है। फिलहाल पुलिस ने इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App