चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई को सहमत सुप्रीम कोर्ट

By: Nov 18th, 2019 9:15 pm

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय आईएनएक्स मीडिया मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका की सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया और त्वरित सुनवाई की मांग की। श्री सिब्बल ने कहा कि श्री चिदंबरम पिछले 90 दिन से जेल में हैं। इसके बाद न्यायालय ने कहा कि श्री चिदंबरम की अपील पर मंगलवार या बुधवार को सुनवाई होगी। श्री चिदंबरम ने अपनी जमानत याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा ठुकराए जाने को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है। श्री चिदंबरम ने कहा है कि दिल्ली उच्च न्यायालय का जमानत अर्जी रद्द करने का फैसला गलत है। उच्च न्यायालय ने गत 15 नवंबर को कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में बड़ा झटका दिया था, जब उसने ईडी से जुड़े मामले में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App