छुट्टी पर मस्ती करने पहुंचे टूरिस्ट

By: Nov 17th, 2019 12:22 am

शिमला – वीकेंड पर हिल्सक्वीन सैलानियों से गुलजार रही। शिमला के पर्यटक स्थलों पर सैलानियों को सुहावने मौसम का लुत्फ उठाते हुए देखा गया। बाहरी राज्यों से काफी संख्या में सैलानियों के उमड़ने से होटलों में ऑक्यूपेसी में उछाल आया है। होटलों में ऑक्यूपेसी 60 से 70 फीसदी तक पहुंच गई है। शिमला के साथ-साथ ऊपरी शिमला के पर्यटक स्थलों में भी काफी सख्यां मे सैलानियों के पहुंचने की सूचना है। राजधानी शिमला में वीकेंड सेलिबे्रशन के लिए बीते रोज ही सैलानी पहुचने शुरू हो गए थे। शनिवार को भी काफी संख्या में सैलानी शिमला पहुचे है। शहर के रिज,माल रोड सहित धार्मिक पर्यटक स्थलों दिन भर सैलानियों को मौज मस्ती करते हुए देखा गया। शिमला में शनिवार को हल्की धूप भी खिली। धूप खिलने से शिमला का मौसम खुशनुमा हो गया है, जो बाहरी राज्यो के सैलानियों का काफी लुभा रहा है। विटर सीजन के आगाज में ही बाहरी राज्यों से काफी संख्या में सैलानियों के पहुंचने से पर्यटन कारोबार से जुडे़ कारोबायों के चेहरे खिल गए हैं। ऐसे में पर्यटन कारोबारी अगामी दिनों के दौरान भी अच्छा कारोबार चलने की संभावना जता रहे हैं। होटल ऐसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष संजय सूद ने बताया कि वीकेंड पर बाहरी राज्यों से काफी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे हैं। होटलों में ऑक्यूपेसी 60 से 70 फीसदी तक पहुंच गई है, जिसमें अगामी दिनों के दौरान ओर उछाल आने की संभावना जताई जा रही है।

विंटर के लिए होटलों में एडवांस बुकिंग शुरू

विंटर सीजन के लिए शिमला के होटलों में एडवास बुकिंग शुरू हो गई हैं। बाहरी राज्यों के लोग शिमला में विंटर के दौरान छुट्टियां बीताने के लिए होटलों में एडवांस बुकिंग करने लगे हैं। ऐसे में शिमला में दिसंबर माह,क्रिसमस व नववर्ष पर काफी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App