जनमंच में पहुंचीं 172 शिकायतें

By: Nov 25th, 2019 12:20 am

भोजनगर में मंत्री डा. राजीव सहजल की अध्यक्षता में सजा कार्यक्रम, 42 इंतकाल बनाए

 धर्मपुर –सोलन जिला के भोजनगर में आयोजित 15वें जनमंच में लगभग 172 शिकायतें एवं मांगें आई हैं। इनमें से 22 शिकायतें एवं मांगें पूर्व जनमंच अवधि में प्राप्त हुईं। 30 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया है, जबकि कई शिकायतों को जल्द समाधान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जनमंच में कई अधिकारियों को फटकार पड़ी तो कई अधिकारियों को अच्छे कार्य करने के लिए शाबाशी भी मिली है। 15वें जनमंच में अधिकतर समस्याएं सड़क, सिंचाई व्यवस्था व बिजली की वोल्टेज की आई। रविवार को भोजनगर में जिला सोलन का 15वां व कसौली विधानसभा क्षेत्र का तीसरा जनमंच आयोजित किया गया। जनमंच में सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस जनमंच में 12 ग्राम पंचायतों काबाकलां, बोहली, अन्हेच, भोजनगर, बनासर, नेरीकलां, नारायणी, प्राथा, चम्मो, बड़ोग, कोरों कैंथड़ी तथा चेवा की शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया गया। हालांकि कुछेक समस्या बाहरी पंचायतों की भी आईं। मंत्री डा. राजीव सहजल ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण तथा लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि फोरलेन कार्य के कारण दत्यार, नंदे का थड़ा सहित अन्य गांवों के बंद किए गए रास्तों को शीघ्र खोला जाए।उन्होंने ग्राम पंचायत अन्हेच के गांव सिहारडी के लिए निजी रिसोर्ट द्वारा बंद किए गए रास्ते के मामले में उपायुक्त को शीघ्र उचित कार्रवाई  करने के निर्देश दिए। उन्होंने लगेचघाट रूट पर पथ परिवहन निगम की बस सेवा की समयसारिणी जनहित के अनुरूप करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के क्यारटू गांव में वोल्टेज में सुधार के लिए विद्युत बोर्ड को ट्रांसफार्मर स्थापित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि क्षेत्र के विभिन्न संपर्क मार्गों की शीघ्र मरम्मत की जाए। उन्होंने फोरलेन कार्य के कारण नष्ट हुई भूमि का स्थायी समाधान करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त केसी चमन ने अवगत करवाया कि सोलन जिला में जनमंच के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सभी उपमंडलाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उनसे कहा गया है कि वे जनमंच में प्राप्त शिकायतों और उनके निवारण के संबंध में रेंडम आधार पर शिकायतकर्ता से संपर्क स्थापित करें। शिकायतकर्ताओं से इस संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त की जाए ताकि शिकायतकर्ता की संतुष्टि का पता लग सके। जनमंच में आठ जन्म प्रमाण पत्र, 31 हिमाचली प्रमाण पत्र, 15 आय प्रमाण पत्र बनाए गए। 31 व्यक्तियों को परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध करवाई गई। 42 इंतकाल किए गए। अनुसूचित जाति के 10 प्रमाण पत्र बनाए गए। आज के जनमंच में 98 व्यक्तियों का आधार कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण किया गया। 10 व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए भी प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। पांच हल्फनामे भी बनाए गए। जनमंच के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निःशुल्क शिविर में 199 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई। आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क जांच शिविर में 56 रोगियों का स्वास्थ्य जांचा गया। पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क जांच शिविर में दूध के 186 नमूने एकत्र किए गए। मल के 186 नमूने एकत्र किए गए। जनमंच में प्रदेश पथ परिवहन विभाग द्वारा 19 ग्रीन, स्मार्ट तथा सम्मान कार्ड भी बनाए गए।

रानी को विधवा पेंशन की सौगात

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल की अध्यक्षता में आयोजित यह जनमंच क्षेत्र के भोजनगर ग्राम की प्रकाश रानी पत्नी स्वर्गीय शिव नारायण के लिए सौगात बनकर आया। गत 10 वर्षों से विधवा पेंशन की राह देख रही प्रकाश रानी की रविवार के जनमंच में विधवा पेंशन संबंधी सभी कार्रवाई पलक झपकते ही पूरी की गई। इन्हें अब विधवा पेंशन मिलनी आरंभ हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App