जरड़ में चलती कार में लगी आग

By: Nov 7th, 2019 12:20 am

प्रथम दृष्ट्या के कारण पेश आया हादसा, पुलिस कारणों का पता करने में जुटी

भुंतर –जिला कुल्लू के भुंतर थाना के तहत आने वाले जरड़ में एक चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार रात को जब भुंतर की ओर कार आ रही थी तो तकनीकी खराबी के चलते इसमें अचानक आग लग गई। हादसे के दौरान गाड़ी में चार सवारियां मौजूद थी। जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद आनन-फानन में सभी सवारियां वाहन से उतरी तो गाड़ी को जलता देख आसपास के लोग यहां पर पहुंचे। लोगों ने गाड़ी की आग को बुझाने के प्रयास किए तो साथ ही अग्निशमन विभाग को सूचना भी इस बारे में दी। इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि टीम के यहां पहुंचने से पहले ही गाड़ी आग के कारण पूरी तरह से जल चुकी थी। गाड़ी टाटा बोल्ट कार एचपी 34ए-2346 में आग का भुंतर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और इस पर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। कार के मालिक का नाम बिहारी लाल बताया जा रहा है। बता दें कि हाल ही के समय में जिला भर में कई मामले चलती गाडि़यों में आग लगने के सामने आ रहे है। ऐसा तकनीकी कारणों से बताया जा रहा है तो साथ ही कई लोग हाल ही में गाडि़यों के नए मॉडल को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। अबकी बार भी चार लोग हादसे की चपेट में आने से बचे हैं। मामले की पुष्टि एसपी गौरव सिंह ने करते हुए कहा है कि भुंतर थाना में इसका मामला दर्ज किया गया है और भुंतर पुलिस की टीम गाड़ी में आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। बहरहाल, भुंतर के साथ लगते जरड़ में चलती कार में आग लगी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App