जल्द भरें प्रधानाचार्यों के पद

By: Nov 12th, 2019 12:01 am

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार से की मांग

नगरोटा बगवां  – हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश के जिन विद्यालयों में प्रधानाचार्यों व मुख्यअध्यापकों के पद खाली चल रहे है, उन्हें तत्काल भरने की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई पर विपरीत असर न पडे़। हिमाचल राजकीय संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष पठानियां, प्रदेश महासचिव एसपी चड्ढा, सचिव मुख्यालय एसी किम्टा ने यहां जारी संयुक्त ब्यान में सरकार से मांग की है कि प्रधानाचार्यों व मुख्यध्यापकों की पदोन्नति सूची शीघ्र जारी की जाए, ताकि पदोन्नति पर बैठे अध्यापकों को समय रहते अपने हक मिल सकें। उन्होंने अध्यापकों की पुरानी पेंशन की बहाली की मांग करते हुए यह भी कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार सभी कर्मचारियों को कंपनियों के चुंगल से छुड़ा कर जीपीएफ सुविधा के अंदर लेकर आए, ताकि कर्मचारी जरूरत पड़ने पर समयानुसार अपना जमा किया हुआ पैसा अपनी घरेलू जरूरतों जैसे आवास, बच्चों की पढ़ाई एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधा के लिए खर्च कर सकें। संघ का कहना है कि छात्र हित में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल बहुत जल्द मुख्यमंत्री से मिल कर उन्हें वास्तविक परिस्थिति से अवगत करवा कर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेगा। इन मांगों में पुरानी पेंशन बहाली के साथ नए पे-कमीशन को लागू करवाना, 4-9-14 वेतन वृद्धि में 7-7-14 व 9-9-2014 की अधिसूचना को निरस्त करवाना, अनुबंध अध्यापकों को नियमित करते समय समान नियम लागू करवाना, प्रवक्ता व उप प्रधानाचार्य की अधिसूचना में संशोधन करवाना तथा शिक्षा बजट को सही अनुपात में बढ़ाना शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App