जिला स्तरीय युवा उत्सव में छाया स्टेप्को रंगमंच का सावी नाट्य

By: Nov 25th, 2019 12:20 am

जिला चंबा की लोककथा पर आधारित सावी एकांकी ने बाल विवाह पर दी सुंदर प्रस्तुति

नाहन –जिला युवा उत्सव कार्यक्रम रविवार को नाहन के चंबा ग्राउंड में संपन्न हुआ, जिसमें जिला सिरमौर के छह ब्लॉक के युवाओं ने नौ इवेंटस के माध्यम से प्रतिभा को प्रदर्शित किया। वहीं राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए भी दमदार प्रस्तुतियां दी। आयोजित कार्यक्रम में जिला चंबा की लोक कथा पर आधारित वन एक्ट प्ले सावी जोकि नाहन के स्टेपको रंगमंच के युवाओं ने पेश किया के माध्यम से बाल विवाह अथवा सट्टा बट्टा की मार्मिक प्रस्तुति से दर्शकों को भाव-विभोर कर गया। वहीं शिलाई के युवाओं द्वारा अश्वथामा एकांकी के माध्यम से महाभारत के दौरान अश्वथामा की मृत्यु की झूठी खबर के बाद पेश आए माहौल को पेश किया गया। सावी एकांकी के माध्यम से सावी का विवाह एक वर्ष के बच्चे के साथ अभिभावकों द्वारा कुरीतियों के कारण करवाया जाता है, जिसे सावी अपना बच्चा समझ कर पालती है। वहीं बाद में यह बच्चा किसी ओर के साथ सावी का विवाह करवाता है। नाट्य प्रस्तुति मार्मिक और लोक कथा के माध्यम से तत्त्कालीन स्थिति को उजागर करती हुई पेश की गई। इस दौरान युवा उत्सव में नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई, राजगढ़, संगड़ाह ब्लॉक के युवाओं ने लोक नृत्य, लोक गीत, हारमोनियम, तबला, कत्थक, वॉकल इत्यादि इवेंट से सुरीली तान छेड़कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सिरमौर सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव में जिला के छह ब्लॉक युवाओं ने नौ इवेंट मंे हिस्सा लिया है। वहीं जिला के बाद चयनित युवाओं को राज्य स्तरीय युवा उत्सव जोकि नाहन में ही आगामी 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित होगा में भाग लेने का मौका मिलेगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव के इवेंट के आकलन के लिए इस दौरान संगीत प्रोफेसर देवराज शर्मा, प्रोफेसर प्रेमपाल एवं उदय भारद्वाज ने निर्णायक की भूमिका से निभाई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App