जुवां स्कूल में पढ़ाई डेपुटेशन के सहारे

By: Nov 21st, 2019 10:41 pm

शिलाई – उपमंडल शिलाई के दूरदराज क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक पाठशाला जुवां के विद्यार्थियों की पढ़ाई रामभरोसे है। यहां पढ़ने वाले छात्रों की आंखें बीते दो वर्ष से गुरुजी के दर्शनों को तरस गई है। बीते दो वर्ष से इस पाठशाला में अध्यापक न होने के कारण यह पाठशाला जुगाड़बाजी से चल रही है। कभी इस स्कूल तो कभी उस स्कूल से अध्यापक डेपुटेशन पर भेज दिया जाता है तथा उन स्कूलों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। ऊंची पहाड़ी पर दूरदराज में स्थित इस स्कूल में अध्यापक भी जाने को जल्द तैयार नहीं होता, क्योंकि चार किलोमीटर चढ़ाई चढ़कर स्कूल जाना पड़ता है। ग्राम जुवां के ग्रामीण बलबीर शर्मा, जोगी राम शर्मा, बलदेव सिंह, खजान सिंह का कहना है कि कहने को तो जुवां राजस्व ग्राम है, लेकिन दूरदराज होने की वजह से अनदेखी का शिकार है। बीते दो वर्षों से यहां अध्यापक नहीं हैं। स्कूल डेपुटेशन पर चल रहा है। कई बार शिक्षा विभाग और नेताओं से मांग की जा चुकी है, लेकिन स्कूल में अध्यापक नहीं आया। एक बार अध्यापक के आर्डर हो गए, लेकिन अध्यापक अपनी एडजेस्टमेंट अन्य स्कूल में करवा लेते हैं। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग को चेतावनी दी है कि यदि यहां अध्यापक नहीं आया तो वह अपने बच्चों को अन्य स्कूल में भेजने को विवश होंगे। उधर, इस संबंध में बीपीईओ बकरास कुंदन सिंह ने पद खाली होने की पुष्टि करते हुए बताया कि दो साल से जुवां स्कूल डेपुटेशन पर चल रहा है। खाली पद का ब्योरा उच्च अधिकारियों को समय-समय पर भेजा जा  चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App