जेसिका की जान लेने वाले ने मांगी रिहाई

By: Nov 3rd, 2019 12:01 am

मनु शर्मा ने जुलाई के सजा समीक्षा बोर्ड के फैसले को दी है हाई कोर्ट में चुनौती

पंचकूला -जेसिका लाल हत्याकांड के सजायाफ्ता सिद्धार्थ वशिष्ठ उर्फ  मनु शर्मा ने समय पूर्व रिहाई की मांग करते हुई दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। उसकी याचिका पर न्यायमूर्ति मनमोहन व संगीता ढींगरा सहगल की पीठ ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिका पर अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी। उसे 1999 में मॉडल जेसिका लाल की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। मनु शर्मा ने 19 जुलाई के सजा समीक्षा बोर्ड के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी है। मनु शर्मा की तरफ  से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने 21 दिसंबर, 2018 को तंदूर कांड मामले में सुशील कुमार शर्मा को रिहा करने के हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए मनु की समयपूर्व रिहाई की मांग की। अधिवक्ता अमित साहनी के माध्यम से दायर की गई याचिका में उन्होंने कहा कि सजा समीक्षा बोर्ड की सभी शर्तों को याचिकाकर्ता पूरी करता है और उसे रिहा किया जाना चाहिए। मनु शर्मा बगैर किसी राहत के 15 साल की सजा काट चुका है और वह समय पूर्व रिहाई के योग्य है। मनु  ने दावा किया कि एसआरबी का 19 जुलाई का फैसला रद्द किए जाने के योग्य है। दिल्ली सरकार की तरफ  से पेश हुए  राहुल मेहरा ने कहा कि गत तीन साल से शर्मा सेमी-ओपन जेल में थे, अब वह ओपन-जेल में हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App