जोकोविच ने रिकार्ड पांचवीं बार जीता पेरिस मास्टर्स

By: Nov 4th, 2019 3:04 pm

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने युवा कनाडाई खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित कर रिकार्ड पांचवीं बार पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है।शीर्ष वरीय जोकाेविच ने 20 साल के शापोवालोव को पुरूष एकल फाइनल में आसानी से पराजित कर पांचवीं बार यहां खिताब जीत लिया और अब उनके वर्ष का समापन नंबर एक रैंकिंग के साथ करने की उम्मीदें बढ़ गयीं हैं। जोकोविच ने वर्ष 2009 और 2013, 2014 तथा 2015 में भी पेरिस मास्टर्स में खिताब जीते थे।पुरूष एकल सेमीफाइनल में स्पेन के राफेल नडाल ने पेट में दर्द के कारण जोकोविच के खिलाफ मैच से ठीक पहले नाम वापिस ले लिया था जिससे जोकोविच को सीधे फाइनल का टिकट मिल गया था।33 वर्षीय नडाल की फिटनेस के कारण उनके लंदन में होने वाले वर्ष के आखिरी एटीपी फाइनल्स में खेलने पर भी संदेह बना हुआ है, जहां स्पेनिश खिलाड़ी ने कभी भी खिताब नहीं जीता है। वहीं जोकोविच लंदन में पांच बार के विजेता रह चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App