‘जो बोले सो निहाल’

By: Nov 12th, 2019 12:28 am

भुंतर-मणिकर्ण-कुल्लू के गुरुद्वारों में गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव की धूम

भुंतर –सिखों के पहले गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव का आयोजन देवभूमि कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर-मणिकर्ण, गदौरी, कुल्लू सहित जिलाभर के गुरुद्वारों में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जिला के भुंतर में स्थित गुरुद्वारा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया तो यहां एक ओंकार सतनाम, सतगुरु नानक प्रगटिया, मिट्टी धुंध जग चानण होआ, जो बोले सो निहाल जैसी अमृतवाणी की धुनें दिन भर गूंजती रही। तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव के दूसरे दिन यहां पर शहर में शोभा यात्रा निकाली गई और नगर-कीर्तन किया किया। भुंतर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सतिंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का आगाज 28 अक्तूबर को प्रभात फेरी के साथ हुआ था तो तीन दिवसीय अहम कार्यक्रम रविवार को आरंभ हुआ। उन्होंने बताया कि इस बार अमृतसर के रागी भूपेंद्र सिंह, माता कौला जी, स्वर्ण सिंह एवं जत्था, हजूरी रागी गुरुद्वारा, गुधग्रंथ साहिब भुंतर भक्तों को निहाल कर रहे हैं। रविवार को सेवा श्री निशान साहिब की प्रक्रिया को पूरा किया गया तो बच्चों के भी कार्यक्रम हुए। वहीं सोमवार को नगर-कीर्तन का आयोजन हुआ। देर शाम को आरंभ हुए कार्यक्रम में भुंतर गुरुवाणी से निहाल हो गया। बहरहाल, सिक्खों के पहले गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के मौके पर देवभूमि कुल्लू का प्रवेश द्वार भुंतर व धार्मिक नगरी मणिकर्ण जश्न में डूबा है।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App