टांडा की दवाओं की होगी जांच

By: Nov 2nd, 2019 12:01 am

टीएमसी प्रशासन का फैसला, स्टोर में रखी हैं 330 दवाएं

कांगड़ा – डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा के सरकारी स्टॉक में रखी गई दवाइयों के सैंपल भरे जाएंगे। अस्पताल के सरकारी स्टोर में रखी गई लगभग 330 से अधिक दवाइयों की जांच करवाने का निर्णय अस्पताल प्रशासन ने लिया है। इसके लिए हर सप्ताह दवाइयों के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे। अस्पताल के सरकारी स्टॉक में पहुंचे ग्लूकोज में फंगस मिलने के बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। साथ ही अस्पताल प्रशासन ने भी ग्लूकोज के पूरे स्टॉक को वापस सबंधित कंपनी को भेजा है। जानकारी के अनुसार टांडा अस्पताल में उपचाराधीन मरीज को चढ़ाए जाने वाले सोडियम लेक्टेट इंजेक्शन आईपी में फंगस मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। ग्लूकोज की उत्पादन तिथि जुलाई, 2018 तथा एक्सपायरी डेट जून, 2020 थी। हाल ही में ग्लूकोज का यह स्टॉक अस्पताल पहुंचा था। इस पूरे स्टॉक को होल्ड करने के साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर ने ग्लूकोज के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है। उधर, अस्पताल प्रशासन भी इस मामले के बाद अब सतर्क हो गया  है, जिसके चलते टांडा अस्पताल प्रशासन ने सरकारी स्टॉक में आने वाली सभी दवाइयों की जांच करवाने का निर्णय लिया है। बता दें कि अस्पताल में मरीजों को निःशुल्क 330 से अधिक दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उधर, टीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. सुरिंद्र सिंह भारद्वाज ने बताया कि ग्लूकोज के सैंपल ड्रग इंस्पेक्टर ने ले लिए हैं। साथ ही ग्लूकोज के पूरे स्टॉक को वापस सबंधित कंपनी को भेज दिया गया है। दवाइयों की गुणवत्ता की जांच को लेकर अब हर सप्ताह सैंपल लिए जाने का निर्णय लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App