टी-20 रैंकिंग में छाए अफगानी

By: Nov 19th, 2019 12:06 am

पहले नंबर पर कप्तान राशिद, दूसरे पर मुजीब-उर-रहमान

नई दिल्ली – इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी-20 इंटरनशनेल गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद रैंकिंग में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। मुजीब उर रहमान ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और इसके दम पर उन्होंने रैंकिंग में छह पायदान की छलांग भी लगाई। आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल गेंदबाजों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के गेंदबाजों का जलवा नजर आया, वहीं टॉप-10 में कोई भी भारतीय गेंदबाज इस लिस्ट में शामिल नहीं है। टॉप पर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान बने हुए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मुजीब-उर-रहमान आ गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनर तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। पाकिस्तान के स्पिनर इमाद वसीम भी एक पायदान खिसकर चौथे नंबर पर आ गए हैं। टॉप-10 में कोई भारतीय गेंदबाज नहीं है, जबकि टॉप-20 में महज एक भारतीय गेंदबाज मौजूद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App