टॉप टेन रहे छात्रों की होगी फ्री पढ़ाई

By: Nov 12th, 2019 12:29 am

मंडी –स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी में 25वें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने विजेता होनहारों को पुरस्कारों से नवाजा। इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य विरेंद्र कुमार ने मुख्यातिथि को टोपी, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने 25वीं वर्षगांठ पूर्ण होने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा।  वहीं प्रधानाचार्य ने दसवीं में टॉपटेन में आने वाले विद्यार्थियों के लिए जमा दो तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर चाइल्ड विशेषज्ञ डा. नागराज, पशुपालन विभाग से सेवानिवृत उपनिदेशक डा. जीवन लाल शर्मा, आर्मी से सेवानिवृत्त एसओएस एलके शर्मा,  वार्ड पार्षद विशाल ठाकुर, जितेंद्र पुरी, नरेश शर्मा, नेत्र सिंह, प्रभी राणा, अभिभावक  अध्यापकगण व अन्य मौजूद रहे।

समारोह में इन होनहारों को मिला सम्मान

नर्सरी की पल्लवी, देवांश, शानवी, अभिलाषा, महमर, नसरीन, जोया, नीतिका, अव्यांश, संदीप, शिवानी, केजी से इन्यात, आयुषि, प्रज्ञा, रावत, उजस, प्रांजल, रजत ठाकुर, प्रथम कक्षा के आराध्या, रणवीर सिंह, दूसरी कक्षा से आदित्य, प्रेशित, वंशिका, तीसरी कक्षा से राधिका, अनमोल, कामांक्षी, चौथी कक्षा से भाविका, हिमांशु, वंशिका, पांचवीं से अरेहित, तृषा, समर्थ, 6वीं के करुण, नम्रता, जितेन, 7वीं से अंशुल, अविनेश, महक पटियाल, 8वीं पायल, गगन, राहुल, 9वीं की निशा, कृति, वंशिका व नवप्रितए 10वीं कक्षा की नीतिका, सिमरन कौर, फराह खान,  11वीं की कृतिका, कनिका, इशिता और 12वीं कक्षा की शिवांगी, अविराल व कनुप्रिया को सम्मानित किया गया। इसके अलावा शिवांगी, चिराग, गगन, प्रिया, कृति, सिमरन कौर निशा ने पुरस्कार हासिल किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App