टॉप-10 परफार्मर में भारत शामिल

By: Nov 8th, 2019 12:03 am

इन्वेस्टर मीट के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले; 2014 के बाद ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में 79 रैंक सुधार, पाई सफलता

धर्मशाला – ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में वर्ष 2014 के बाद 2019 तक भारत ने 79 अंकों में सुधार किया है। वहीं भारत ने पिछले वर्ष विश्व के टॉप-10 में शामिल होने का तमगा भी हासिल किया है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के कुल 10 इंडिगेटर में छह में भारत ने सुधार करने की सफलता पाई थी। इसके चलते अब आगामी समय में ओर अधिक सुधार के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के उद्घाटन करते हुए कहा कि 2014 के बाद भारत ने 2019 में 79 रैंक का सुधार किया है। उन्होंने बताया कि मात्र पिछले वर्ष में ही 50 अंक का सुधार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में किया है। श्री मोदी ने कहा कि इसका मतलब यह है कि सरकार जमीन पर जाकर जमीन की जरूरतों पर काम करती है और सरकार फैसलों और नीतियां बनाकर उन्हें लागू कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग इन्वेस्टर मीट में भाग ले रहे हैं, वे इस बात को जानते हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी क्रांति है, जो नए आयाम जोड़ रही है। पीएम मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था फंडामेंटल कमजोर नहीं पड़ने दिए हैं। ग्लोबल इकोनमी एक्टिविटी मौजूदा दौर में तीन प्रतिशत विश्व भर में नीचे आई है, जबकि भारत की लगातार पांच प्रतिशत से आगे बढ़ रही है और उम्मीद है कि आने वाले समय में ओर तेजी से आगे बढ़ेगा।  गौरतलब है कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस वर्ल्ड बैंक ग्रुप के साथ मिलकर कार्य करने वाली संस्था है, जो विश्व भर में बिजनेस और इन्वेस्टमेंट के स्तर को लेकर हर वर्ष रैंकिंग जारी करती है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत में वर्ष 2014 के बाद से वर्ष 2019-20 तक धमाकेदार उछाल आया है।

2013 से यह रही है भारत की रैंकिंग

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में वर्ष 2013 में भारत 132वें, 2014 में 134, 2015 में 142, 2016 में 130, 2017 में भी 130, 2018 में एक सौ, 2019 में 77 और 2019-20 की रैंकिंग के तहत 63वें पायदान में भारत पहुंच चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App