ट्रक की चपेट में आने से नौजवान की मौत

By: Nov 5th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – पंजाब के जिला मोहाली में पड़ते कुराली बाइपास के मोरिंडा फ्लाईओवर के नीचे बने जक्शन में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक नौजवान की मौत हो गई जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग लगा दी और कई घंटे तक सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। कई घंटे की कोशिश के बाद पुलिस ने रोष में आए लोगों को शांत किया। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा रविवार  रात हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रूपनगर की ओर से खरड़ जा रहा ट्रक बाइपास की बजाय स्लिप रोड से नीचे आ गया। ट्रक जब नीचे से निकलती मोरिंडा रोड को पार करके दोबारा दूसरी तरफ ओर फ्लाईओवर पर चढ़ रहा था तो कुराली से मोरिंडा की ओर जा रहे मोटरसाइकिल को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार तरलोचन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य दर्शन सिंह और जतिंद्र सिंह घायल हो गए। तीनो नौजवान साथ लगते गांव ध्यानपुरा के वासी हैं और कुराली से अपने गांव की ओर ही जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक माल से लोढ ट्रक को वहीं छोड़ फरार हो गया। गांववासियों को जब हादसे की सूचना मिली तो वे हादसे की जगह इकट्ठा हो गए। सिंघभगवंत पुरा थाने के तीन मुलाजिम भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन कुछ समय के बाद मामला गंभीर हो गया। साथ लगते दूसरे गांव के लोग भी इकट्ठा  हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों ने सरकार, प्रशासन और राष्ट्रीय मार्ग अथारिर्टी द्वारा बनाए कुराली बाइपास से हादसों की रोकथाम के लिए ठोस प्रबंध न होने को लेकर रोष प्रदर्शन किया और ट्रक को आग लगा दी। हालांकि आग पर काबू पाने के लिए रूपनगर, मोहाली और चमकौर साहिब से फायर ब्रिगेड की गाडि़यां बुलाई गई, लेकिन ट्रक में भरे माल में बार-बार धमाके होने कारण कोशिशों के बावजूद आग पर काबू नही पाया जा सका और ट्रक जल कर राख हो गया। इस मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। हादसे संबंधी कार्रवाई करते हुए अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दूसरा केस ट्रक के मालिक कमलदी सिंह के बयानों पर ट्रक को आग लगाकर जलाने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ  िकया है। दोनो मामलों की जांच जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App