ट्रक यूनियन ने 35 पैसे बढ़ाया मालभाड़ा

By: Nov 3rd, 2019 12:02 am

बीबीएन –हिमाचल में डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद शनिवार को ट्रक आपरेटर यूनियन नालागढ़ ने भी मालभाड़े में इजाफा कर दिया है। ट्रक आपरेटर यूनियन नालागढ़ ने डीजल की कीमतों में हुई करीब डेढ़ रुपए की वृद्धि के मद्देनजर मालभाड़े में 35 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ोतरी कर दी है। यूनियन को यह कदम प्रदेश सरकार द्वारा वैट बढ़ाने के चलते डीजल की कीमत में हुई बढ़ोतरी के मद्देनजर उठाना पड़ा है। दरअसल बीबीएन के उद्यमियों के लिए महंगा मालभाड़ा हमेशा परेशानी का सबब रहा है। मालभाड़े में यह बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। आर्थिक मंदी से जूझ रहे उद्यमियों के लिए मालभाड़े की दरों में बढ़ोतरी किसी झटके से कम नहीं है। यहां उल्लेखनीय है कि डीजल के दामों में वृद्धि ने जहां वाहन चालकों व ट्रांसपोर्टरों को हिलाकर रख दिया है, वहीं आर्थिक मोर्चे पर दिक्कत का सामना कर रहे कारोबारियों के लिए माल भाड़े में इजाफा सितमगर साबित हुआ है। मसलन अब इस बढ़ोतरी से बीबीएन के उद्यमियों को आर्थिक संकट के बीच मालभाड़े में हजारों-लाखों की चपत हर महीने लगेगी। सनद रहे कि ट्रक यूनियन नालागढ़ के तहत 12  हजार से ज्यादा ट्रक पंजीकृत हैं, जो कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में स्थापित करीब तीन हजार उद्योगों की माल ढुलाई का अहम जरिया हैं। वर्तमान में बीबीएन की कंपनियां भारत के इक्कीस से अधिक राज्यों में तैयार उत्पाद को भेज रही हैं, ट्रेन की सुविधा न होने के कारण अधिकांश उत्पाद ट्रक के माध्यम से ही भेजे जाते हैं। बीबीएन के उद्यमियों का कहना है कि डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद महंगाई बढ़ने का खतरा भी बढ़ गया है। नालागढ़ ट्रक यूनियन के अध्यक्ष विद्या रत्न चौधरी का कहना है कि वैट बढ़ने के बाद डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि के बाद यूनियन ने प्रति किलोमीटर 35 पैसे का इजाफा किया है।

इतना उछल गया किराया

मालभाड़े में 35 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से वृद्वि के बाद अब नालागढ़ से मुंबई का भाड़ा 43290 रुपए से बढ़कर 43845 रुपए हो गया है, जबकि चैन्नई का भाड़ा 78160 रुपए से बढ़कर 79054 रुपए हो गया है। शिमला का भाड़ा 9729 रुपए से बढ़कर 9765 रुपए, नालागढ़ से कोयबंटूर का भाड़ा 77963 से बढ़कर 78870 रुपए हो गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App