डाक्टरों की कोताही से महिला की मौत

By: Nov 25th, 2019 12:02 am

सोनीपत का मामला, गलत खून चढ़ाने से हुआ मरीज की किडनी में इन्फेक्शन

पंचकूला – सोनीपत में मेडिकल लापरवाही के कारण की महिला की मौत के मामला सामने आया है। बता दें कि गांव पुरखास गांव के युवक कुलदीप ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत में कुलदीप ने बताया कि गांव के कुछ युवकों ने उसकी मां की टांगे तोड़ दी, जिसके बाद उन्हें गन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें खानपुर मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया। जहां से उन्हें डाक्टरों ने खून चढ़ाने के लिए कहा। इस दौरान डाक्टरों की सलाह अनुसार खून चढ़ा दिया गया। इस दौरान खून चढ़ाते ही उनके शरीर में रिएक्शन हो गया। पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त ने बताया है कि जब मैने यह बात डाक्टरों को बताई, तो उन्होंने कहा कि खून चढ़ाने के बाद ऐसा हो जाता है। डाक्टरों ने दोबारा से खून चढ़ाने की सलाह दी, तो मैं पर्ची लकेर ब्लड बैंक गया। ब्लड बैंक के स्टाफ सदस्य ने जब सैंपल की जांच की, तो कहा कि उनकी मां को गलत खून चढ़ाया गया है, जिस कारण उनके साथ ऐसा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस विभाग को मेडिकल बोर्ड ने भी एक रिपोर्ट सौंपी है।  जिसमें खुलासा हुआ है कि सोनीपत के गांव पुरखास निवासी हरकौर की मौत खानपुर डाक्टरों की लापरवाही के कारण हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला की टांग में फ्रैक्चर के बाद हरकौर को परिजनों के द्वारा  खानपुर स्थित भगत फूल सिंह मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था। इस दौरान जहां इलाज के दौरान महिला को गलत ब्लड चढ़ा दिया गया, जिसका सीधा असर महिला की किडनी पर असर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई।  वहीं, मेडिकल विभाग द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शिकायत शुरू कर दी है और इस मामले में जो कोई भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सबूतों के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके आलावा दोषियों को किसी भी हालत पर बख्शा नहीं जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App