डीएवी कालेज कांगड़ा फाइनल में

By: Nov 11th, 2019 12:04 am

अंतर महाविद्यालय क्रिकेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में पीजी सेंटर शिमला को दी मात

कांगड़ा –हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में एमसीएम डीएवी कालेज कांगड़ा ने पीजी सेंटर शिमला को आठ विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर इतिहास रच दिया। डीएवी कालेज कांगड़ा के इतिहास में पहला मौका है, जब क्रिकेट टीम अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीजी सेंटर शिमला का फैसला गलत साबित हुआ और टीम निर्धारित 18 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर मात्र 103 रन ही बना सकी। हितेश ने 36 नवीन ने 16 और अभिषेक ने 17 रन बनाए। कांगड़ा की तरफ  से अप्रवल यादव ने 2, आर्यन शर्मा, जतिन कालरा, विवेक और साजन ने 1-1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएवी कालेज कांगड़ा की टीम ने 16.2 ओवरों में मात्र दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। जतिन कालरा ने नाबाद 33 और अप्रवल यादव ने नाबाद 30 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा अमन ने 17 और दिव्यांशु गिल ने दो रन बनाए। डीएवी कांगड़ा के प्राचार्य डा. बलजीत सिंह पटियाल ने बताया कि हमारे खिलाडि़यों ने हमारे कालेज के नाम में चार चांद लगा दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App