डेरा बाबा रुद्रानंद के द्वार मंत्री वीरेंद्र कंवर

By: Nov 13th, 2019 12:25 am

 नारी में चल रहे पंच भीष्म महापर्व में मंत्री ने लिया आशीर्वाद, यज्ञशाला की परिक्रमा की

ऊना डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम नारी में चल रहे पंच भीष्म महापर्व में ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य एवं पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी शिरकत की। उन्होंने अखंड धूने पर माथा टेका और वेदांताचार्य सुग्रीवानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और यज्ञशाला की परिक्रमा की। उन्होंने कहा कि डेरा बाबा रुद्रानंद उत्तर भारत का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है और यह देश ही नहीं बल्कि विदेश में रहने वालों श्रद्धालुओं की भी आस्था का कंेद्र है। श्री कंवर ने कहा कि नौ दिन तक चले इस महायज्ञ के दौरान देश भर से आए 500 विद्वानों ने विधिवत पूजा के साथ-साथ गायत्री महामंत्र का जाप किया। इस जाप का उद्देश्य देश में अमन व शांति की कामना करना है। उन्होंने आयोजकों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी और कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की गई हैं। महापर्व के अंतिम दिन रास लीला का आयोजन भी किया। मंगलवार को नौवें दिन आश्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने अखंड धूने पर शीश नवाया और अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना की। धूने पर सुग्रीवानंद महाराज के शिष्य आचार्य हेमानंद, धर्मपाल शर्मा, हरीश शर्मा, संजीव सहोड़, शिव हरिपाल और पवन शर्मा सहित अन्यों ने अपनी सेवाएं दी। वहीं, बाबा रुद्रानंद मंडल सलोह, जालंधर, होशियारपुर के सेवादारों ने लंगर में अपनी सेवाएं दी। आश्रम के प्रवक्ता तिलक राज शास्त्री ने बताया कि नौ दिवसीय महायज्ञ में स्वास्थ्य व आयुर्वेदिक विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर लगाए गए। दोनों शिविरों में 14 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जांच करवाई। जिन्हें विभाग द्वारा दवाइयां भी मुफ्त दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App