दफ्तर में फंदे से झूला चौकीदार

By: Nov 22nd, 2019 12:02 am

 देहरादून – उत्तराखंड के देहरादून स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पर महाप्रबंधक (जीएम) कार्यालय में चौकीदार का शव फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गुरुवार सुबह थाना पटेलनगर अंतर्गत आईएसबीटी पर परिवहन निगम महाप्रबंधक कार्यालय में एक युवक फांसी के फंदे में लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को फंदे से नीचे उतारा। मृतक युवक की पहचान रोहित कुमार (22) पुत्र सुरेश कुमार निवासी नत्थनपुर, जोगीवाला थाना नेहरू कालोनी, देहरादून के रूप में हुई। सूत्रों के अनुसार मृतक युवक यहां रात्रि गार्ड की नौकरी करता था। मौके से कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने के लिए शवगृह में रखवाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App