दिल्ली के पलूशन में मैच- सौरभ गांगुली ने भारत-बांग्लादेश की टीमों को कहा- थैंक्यू

By: Nov 4th, 2019 1:57 pm

NBTदिल्ली-NCR में इन दिनों जहरीली हुई हवा की चर्चा हर ओर है। यहां छाई स्मॉग की मोटी चादर के चलते जैसे सबकुछ ठप्प ही हो गया है। रविवार को राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण इतना अधिक बढ़ चुका था कि हवा की गुणवत्ता का स्तर AQI लेवल 1000 को पार कर गया। शुक्रवार से ही दिल्ली में हेल्थ इमर्जेंसी घोषित थी इस सबके बीच सभी की निगाहें यहां रविवार शाम को भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टी20 मैच पर टिकी थीं। तमाम अटकलों को गलत साबित करते रविवार शाम को यह मैच अपने निर्धारित समय पर हुआ और दोनों टीमों ने 20-20 ओवर का यह मैच यहां बिना किसी रुकावट के पूरा भी किया। बीसीसीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इन चुनौतीपूर्ण हालात में यहां खेलने के लिए दोनों टीमों को थैंक्यू कहा है।रविवार रात को यह मैच खत्म होने के बाद सौरभ गांगुली ने ट्वीट किया, ‘इन मुश्किल भरे हालात में यहां खेलने के लिए दोनों टीमों का शुक्रिया.. वेलडन बांग्लादेश..’ अपने इस ट्वीट में सौरभ गांगुली ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारिक टि्वटर हैंडल को टैग भी किया। बांग्लादेश की टीम ने यहां भारत को 7 विकेट से मात दी और टी20 इतिहास में भारत के खिलाफ यह उसकी पहली जीत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App