दिल्ली में हिमाचली पहलवानों की धमक

By: Nov 24th, 2019 12:05 am

 नेशनल स्कूल गेम्ज की रेस्लिंग स्पर्धा में झटके मेडल

घुमारवीं –दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में चल रही नेशनल स्कूली गेम्ज की रेस्लिंग स्पर्धा में कुडि़यों के बाद हिमाचल गबरुओं ने चमक बिखेरी है। चैंपियनशिप में हिमाचल के दीपक ने सिल्वर तथा ललित ने ब्रांज मेडल जीता है। दीपक ने 60 किलोग्राम व ललित ने 65 किलोग्राम वर्ग भार में मेडल जीते हैं। लड़कों की इस उपलब्धि पर हिमाचल कुश्ती संघ के प्रदेशाध्यक्ष चंद्र मोहन शर्मा व महासचिव जगदीश कुमार सहित अन्य कुश्ती प्रेमियों ने बधाई दी है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में चल रही स्कूली नेशनल गेम्ज में हिमाचल के दीपक ने 60 किग्रा वर्ग भार में सिल्वर मेडल जीता है। दीपक फाइनल में कड़े संघर्ष के बाद दिल्ली के पहलवान पराजित हुए। हिमाचल के ललित ने ब्रांज मेडल जीता। जगदीश कुमार ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है। बताते चलें कि दिल्ली में स्कूली नेशनल गेम्ज की कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कई राज्यों के पहलवान खिलाडि़यों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में हिमाचल के पहलवान भी दमखम दिखा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App