धर्मशाला के युवा विधायक का रिपोर्ट कार्ड जारी

By: Nov 25th, 2019 12:20 am

विशाल नैहरिया के पास एक महीने में पहुंची 300 से अधिक समस्याएं

धर्मशाला –विधानसभा उपचुनाव धर्मशाला का परिणाम घोषित हुए रविवार को पूरा एक माह बीत गया है। इसी के साथ धर्मशाला के युवा विधायक विशाल नैहरिया ने एक माह का रिपोर्ट कार्ड भी जारी कर दिया है। हालांकि उन्होंने तीन माह का रिपोर्ट कार्ड जारी करने की बात कही थी, लेकिन अब प्रतिमाह के हिसाब से रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। रिपोर्ट कार्ड के तहत एक माह में करीब 300 से अधिक प्रार्थना पत्र व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याओं से उनके पास पहुंचे हैं, जिन्हें चरणबद्घ तरीके से हल करने के लिए प्रयास करने की बात कही है। 13 नवंबर को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर रोडमैप तैयार किया गया है। स्मार्ट सिटी धर्मशाला को मिली धनराशि से नगर निगम धर्मशाला के सभी वार्डों का विकास होने, स्मार्ट सिटी धर्मशाला  को मिलने वाली धनराशि को सभी वार्डों में खर्च किया जाएगा।  पंचायतों में खेलों के विकास के लिए आधारभूत ढांचा विकसित किया जाने, सकोह स्थित रोड़ी कूट गांव में रोड को पक्का करने का काम शुरू किए जाने, टंग नरवाणा के समीप जमूला गांव में पानी की वर्षों से चली आ रही समस्या को हल करने, इंद्रुनाग से चोहला के लिए रोड के बंद पड़े काम को फिर से शुरू करवाने व अन्य कार्य पर प्रयास करने की बात की है। इसके अलावा एक माह में ही युवा विधायक ने योल के चटेहड़ में गोरखा एसोसिएशन के साथ बैठक, बगली पंचायत में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लोगों की समस्याओं को सुना, बला जदरांगल पंचायत, सनातन धर्म सभा डिपो बाजार, सिद्घरूपी महिला मंडल सिद्घबाड़ी की  सदस्यों के साथ बैठक, टंग  नरवाणा में भद्रकाली मंदिर में जाने व मंदिर कमेटी ने रोड और मंदिर के सौंदर्यीकरण की मांग पर कार्य करने, बरवाला पंचायत, नई बाघणी, दिव्य ज्योति महिला मंडल सिद्घबाड़ी व अन्य क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App