धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी घाटी

By: Nov 18th, 2019 12:02 am

जम्मू-कश्मीर से अनुछेद 370 और 35ए खत्म किए जाने के 105 दिन बाद सामान्य दिखने लगे हालात

श्रीनगर –कंेद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35ए को पांच अगस्त को निष्प्रभावी करने के निर्णय के 105 दिन बाद कश्मीर में अब धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। ठंड की दस्तक के साथ तीन किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक रविवार मार्केट में सैकड़ों लोग जैकेट और अन्य गर्म कपड़ों की खरीदारी करते हुए भी दिखाई दिए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घाटी के किसी भी इलाके में रविवार को कर्फ्यू नहीं लगाया गया, लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कई क्षेत्रों में चार से अधिक लोगोंं के एकत्र होने से रोकने के लिए धारा 144 लगा रखी है। शहर-ए-खास की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के सभी दरवाजे हालांकि अभी भी बंद हैं। मिया बाजार और जामिया मस्जिद के पास वाले इलाकों में किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। पांच अगस्त के बाद से लगे प्रतिबंधों के चलते जामिया मस्जिद में नमाज भी अता नहीं की गई है। शहर और विशेष रूप से सिविल लाइंस तथा मुख्य क्षेत्रों में कई दुकानें दिन भर खुली रहीं। इसके अलावा श्रीनगर और अन्य इलाकों में ज्यादातर दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान रविवार सुबह श्रीनगर में फिर से खुले हालांकि प्रतिष्ठान सुबह तीन घंटे ही खुले, जिसके बाद प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App