धूमल को इन्वेस्टर मीट का न्योता

By: Nov 5th, 2019 12:01 am

मुख्यमंत्री ने फोन पर की बात, पर पूर्व सीएम के आने पर संशय

हमीरपुर – आखिर सत्ता और समीरपुर के बीच काफी लंबे समय से चल रही सियासी ऊहापोह की स्थिति पर विराम लगाते हुए सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का न्योता भेज ही दिया। यही नहीं, जानकारी यह भी है कि मुख्यमंत्री की ओर से प्रो. धूमल को बकायदा उन्हें फोन भी किया गया है और इन्वेस्टर मीट में आने का निमंत्रण दिया गया है। अब यह सरकार की ओर से की गई औपचारिकता है या हकीकत में प्रदेश के दो बार के मुख्यमंत्री के सम्मान और उनके अनुभव का लाभ लेने के लिए उठाया गया कदम है, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। हालांकि श्री धूमल इन्वेस्टर मीट में धर्मशाला पहुंचेंगे या नहीं, इस पर सवाल अभी भी बरकरार है। सूत्र बताते हैं कि वे पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के मद्देनजर जालंधर जाने वाले हैं। एक तरफ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की अनदेखी का शोर अभी थमा भी नहीं था कि पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा के बहुत बड़े खेमे में हाय तौबा मच गई है। पूर्व सीएम इन्वेस्टर मीट का हिस्सा बनते हैं या नहीं, यह तो दो दिन बाद पता चलेगा, लेकिन लगभग दो दशकों तक प्रदेश की राजनीति में अपनी अहमियत रखने वाले समीरपुर को यूं ही भुलाया नहीं जा सकता। भले ही भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई और कुछ राजनीतिक कारणों से पूर्व सीएम सत्ता से बाहर हो गए, लेकिन उनके बाहर होने के बावजूद जो रिक्तता आई उसकी उनके सुपुत्र अनुराग ठाकुर के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद उसकी कहीं न कहीं भरपाई भी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App