नंदलाल से माफी मांगे मेला कमेटी

By: Nov 13th, 2019 12:25 am

विधायक नंदलाल को स्टेज पर सम्मान न देने पर बिफरी कांग्रेस, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रामपुर बुशहर –अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में स्टेज पर स्थानीय विधायक नंदलाल को सम्मान न देने पर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया है। इतना ही नहीं कांगे्रस ने इस मामले में एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफ शब्दों में कहा कि अगर मेला कमेटी लिखित रूप से विधायक से माफी नहीं मांगती है तो 14 नवंबर को मुख्यमंत्री के रामपुर आगमन पर कांग्रेस उन्हें काले झंडे दिखाएगी। कांग्रेस की तरफ से कमेटी के अध्यक्ष साहिब सिंह मैहता ने कहा कि स्थानीय विधायक रामपुर से तीन बार चुनकर आए है। ऐसे में उनका सम्मान पूरा रामपुर का सम्मान है। लेकिन इस बार मेला कमेटी ने जो किया वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मेला कमेटी के उपाध्यक्ष इस मामले पर आने वाली सांस्कृतिक संध्या में सार्वजनिक माफी मांगे। अगर ऐसा नहीं होता है कि कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष संजय मे हता, सेवालदल के अध्यक्ष राम कुमार, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सत्या भूषण, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष जसवीर ठाकुर, प्रधान पदमा, कांग्रेस प्रवक्ता धु्रव शर्मा, राहुल सोनी, अनिरूद्व बिष्ट, सतीश चाई, खेलचंद नेगी, चंद्रप्रभा नेगी, डीडी कश्यप, विरेंद्र भलूनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App