नगर परिषद सभागार में रिहर्सल

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

पोलिंग पार्टियों को करवाया दूसरे चरण का अभ्यास; ईवीएम की दी जानकारी, 16 को पार्टियां होंगी रवाना

नालागढ़ – नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड आठ में 17 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग के तत्त्वावधान में मतदान करवाने वाली पोलिंग पार्टियों को द्वितीय चरण का अभ्यास करवाया गया। नगर परिषद सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण में कर्मचारियों को ईवीएम का अभ्यास करवाया गया। मतदान करवाने के लिए तीन पोलिंग पार्टियों के 12 सदस्यीय टीम को निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार नारायण दास ने चुनाव प्रक्रिया और ईवीएम संबंधी जानकारी प्रदान की। 16 नवंबर को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र के लिए रवाना हो जाएगी और वार्ड आठ के उपचुनाव के लिए नालागढ़ शहर के वार्ड सात स्थित बीबीएनडीए के उपकार्यालय को पोलिंग बूथ बनाया गया है, जहां सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा और उसके उपरांत परिणाम घोषित होगा। जानकारी के अनुसार नालागढ़ परिषद के वार्ड आठ के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए तीन टीमें गठित की हुई हंै, जिसमें प्रत्येक टीम में एक प्रिजाइडिंग आफिसर, तीन सहायक प्रिजाइडिंग आफिसर व दो पोलिंग आफिसर शामिल किए गए हैं और इन्हें दोनों चरणों का प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है। बता दें कि वार्ड आठ की पूर्व पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष स्व. नीरू शर्मा का आक्समिक निधन हो गया था और उसके उपरांत पार्षद की सीट खाली हो गई है, जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा यहां उपचुनाव करवाया जा रहा है। पिछले रोस्टर के मुताबिक यह महिला आरक्षित वार्ड है और इस बार यहां होने वाले उपचुनाव में चार महिला प्रत्याशियों ने ताल ठोंकी है, जिसमें अनुराधा मल्होत्रा, प्रभात किरण, मोनिका रतन व पूजा शर्मा चुनाव मैदान में है। नालागढ़ शहर में नौ वार्ड आते है और वार्ड आठ के होने वाले उपचुनाव में यहां 800 मतदाता इन चार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।  उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि चुनाव संपन्न करवाने वाली पोलिंग पार्टियों को द्वितीय चरण की चुनावी रिहर्सल करवा दी गई है और 16 नवंबर को टीमों को पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया जाएगा। उन्होंने वार्ड के मतदाताओं से आह्वान किया कि वह अपने मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App