नड्डा, अनुराग की सक्रियता कम

By: Nov 3rd, 2019 12:02 am

 धर्मशाला-इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार अथक प्रयास कर रही है, लेकिन इस मेगा इवेंट में हिमाचल भाजपा से जुड़ी दो बड़ी हस्तियों का किनारा चर्चा का विषय बना हुआ है। इन्वेस्टर मीट को अब तक हुई बैठकों में भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय वित एवं कारपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की सीधी भूमिका से अधिक लाभ लिया जा सकता था।  इन्वेस्टर मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय मंत्री भाग ले रहे हैं, लेकिन प्रदेश के केंद्र में बैठे दो बड़े नेता भी शायद इस मेगा इवेंट में मेहमानों की तरह ही बुलाए गए हैं। यही वजह है कि वह प्रदेश के प्रवास पर तो आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने इन्वेस्टर मीट को लेकर न तो किसी विशेष बैठक में भाग लिया और न ही कहीं कोई सक्रिय भागेदारी देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर अपनी दो दिवसीय हिमाचल प्रदेश व कांगड़ा की यात्रा के बाद शनिवार को ही गगल हवाई अड्डे से दिल्ली लौटे हैं। उधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती और उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर का कहना है केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को निमंत्रण दिया गया है और वह सात को सुबह कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। इन्वेस्टर मीट सबका सामूहिक कार्यक्रम हैं और सभी इसे सफल बनाने में लगे हुए हैं। 

मीट को सफल बनाएंगे

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सात और आठ नवंबर को धर्मशाला में होने जा रही इन्वेस्टर मीट में वह भाग लेंगे। प्रदेश को इसका पूरा लाभ मिले, इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी में वह अवसर देखते हैं। दुनिया की निगाहें भारत पर हैं। कोरपोरेट टैक्स कम हुआ है। इसलिए नए निवेश के लिए अवसर है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App