ननखड़ी से बाघी वाया टुटू सड़क बंद

By: Nov 29th, 2019 12:20 am

ननखड़ी – बीते मंगलवार रात से हो रही निचले क्षेत्र में बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी से ननखड़ी से बाघी वाया टुटू पानी सड़क मार्ग बंद हो गया है। इससे रामपुर से बाघी वाया ननखड़ी तथा रामपुर से सूंगरी वाया ननखड़ी बसें सिर्फ ननखड़ी पहुंच रही हैं। ननखड़ी से आगे नौ किलोमीटर टुटूपानी रोड़ पर डेढ़ फुट बर्फबारी होने से सड़क यातायात गाडि़यों के लिए तीन दिन से बंद पड़ा है। इससे लोगों को ननखड़ी से आगे टुटूपानी, खदराला, घणासीधारी, बाघी व सब तहसील टिक्कर के विभिन्न गांव के लिए पैदल जाना पड़ रहा है। इससे ननखड़ी के विभिन्न गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार रात से हुई बर्फबारी व शीतलहर की चपेट में आ गया है और टुटूपानी ननखड़ी सड़क पूरी तरह वाहन के लिए ठप हो चुकी है। नौ हजार फीट ऊंचाई वाली इस सड़क पर डेढ़ फुट बर्फबारी होने से लोगों को पैदल चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का अभी सेब के बागीचों में कटिंग का काम भी शुरू नहीं है। जल्दी बर्फबारी होने के कारण लोगों को असुविधा भी उठानी पड़ रहा है। इसके अलावा हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला दोनों डिपो की बसें बदस्तूर चल रही हैं। वहीं रामपुर डिवीजन का टुटूपानी, बाघी, सूंगरी रूट पूरी तरह से बंद है जहां पर बसें आधे रास्ते ननखड़ी तक आ रही है। उधर इस विषय पर जब लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन ननखड़ी के सहायक अभियंता बृज लाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जैसे ही मौसम साफ होगा। टूटूपानी ननखड़ी सड़क को वाहन के लिए खोल दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App