नशेडि़यों के अड्डों का होगा पर्दाफाश

By: Nov 18th, 2019 12:20 am

पंचायतों में चलेगा विशेष अभियान, नशे पर प्रहार करने के लिए जागरूक होंगे ग्रामीण

भुंतर – नशे के खिलाफ पंचायत स्तर पर एक महीने तक अभियान चलेगा और नशेडि़यों के अड्डों को चिन्हित किया जाएगा। प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने नशीले पदार्थों व शराब के सेवन की रोकथाम के लिए पंचायतों के जरिए लोगों को जागरूक करने लिए विशेष अभियान का आगाज किया है। इसके तहत पंचायतों में नशे को कम करने और नशामुक्त समाज बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। लिहाजा, 15 नवंबर से आरंभ हुए अभियान के तहत नशे की बुराइयों पर वार किया जाएगा और पंचायतों ने रणनीति बनाई है। पंचायत के नुमाइदों से मिली जानकारी के अनुसार अभियान के तहत खंड व पंचायत स्तर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा तो पंचायत कार्यालयों में नशा प्रवृति पर चर्चा व मंथन होगा। महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी कार्यक्त्रम किया जाएगा। इसके अलावा नशेडि़यों के हॉट स्पॉट्स का पता लगाया जाएगा। अभियान के दौरान एड्स जैसे रोगों को बढ़ावा देने में नशे की भूमिका पर चर्चा और इसके रोकथाम पर मंथन होगा। सभी पंचायतों में लोगों को नशे की रोकथाम के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी। बता दें कि प्रदेश में शराब के अलावा हाल ही के सालों में चिट्टा जैसा नशा चिंता का कारण बना हुआ है और युवाओं को चपेट में ले रहा है। पुलिस के सहयोग से भी नशे से निपटने के लिए अभियान चला है लेकिन पंचायत स्तर पर इसकी जड़ें मजबूत होने और जमीनी स्तर पर इस दिशा में विशेष पहल न होने के कारण शराबियों और अन्य प्रकार का नशा करने वालों पर नुकेल नहीं लग पा रही है। नए अभियान के तहत शराबियों और नशेडि़यों के ठिकानों का पर्दाफाश होगा। जानकारी के अनुसार पंचायती राज विभाग ने सभी पंचायतों में इस संदर्भ में निर्देश जारी किए हैं और कार्यक्रम करने को कहा है। दियार पंचायत की प्रधान मनोरमा ठाकुर के अनुसार इस बारे में निर्देश मिले हैं और पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बहरहाल, पंचायतों के माध्यम से अब नशे पर प्रहार किया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App