नशे के खिलाफ पहरा देने वाले नवाजे

By: Nov 14th, 2019 12:02 am

मांगेवाल में समारोह के दौरान राणा केपी सिंह ने किए सम्मानित

श्रीआनंदपुर साहिब  – श्रीगुरु नानक देव जी ने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने, पवन पानी व धरती की महत्ता समझाने के लिए जो कार्य किया था, उसने पूरी दुनिया को रोशनी दिखाई। बाबा नानक की सोच ने दुनिया को जो नई दिशा दिखाई थी, पूरी दुनिया उनके दिखाए मार्ग पर चल रही है। यह शब्द पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने गांव मांगेवाल में श्रीगुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब श्रीआनंदपुर साहिब की ओर से आयोजित फ्री मेडिकल चैकअप कैंप व महारानी चंपा देवी अवार्ड वितरण समारोह के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि जो संस्थाएं आज समाज की भलाई के कार्य में योगदान डाल रही हैं वे समाज को नई दिशा दिखा रही हैं। इस मौके पर हकीम हरमिंदर पाल सिंह मिन्हास ने कहा कि 31वां समारोह हकीम खुशाल सिंह की याद में मनाया जा रहा है, जिसमें सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष कर लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनने वाली शख्सियतों व समाज में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को विशेष तौर पर सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया है। स्पीकर राणा केपी सिंह ने नशे के खिलाफ पहरा देने वाले शिव कालिया, सरपंच सूचा सिंह महैण को पंडित चंद्रशेखर आजाद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया और उन्होंने खेलों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाले खिलाड़ी अवतार सिंह भाटिया व अन्य को भीष्म पितामह पुरस्कार तथा माहल सिंह भुल्लर अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया। उन्होंने करीब दो दर्जन महिलाओं, जिन्होंने अपने माता-पिता व बुजुर्ग तथा ससुराल परिवार की सेवा करके मिसाल कायम की, को महारानी चंपा देवी अवार्ड के साथ सम्मानित किया। इस मौके पर श्रीनयना देवी विधानसभा क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक ठाकुर रामलाल, नगर काउंसिल के अध्यक्ष हरजीत सिंह जीता, हकीम हरमिंदर पाल सिंह मिन्हास, रमेश चंद्र दसग्राई, जिला परिषद की चेयरपर्सन कृष्णा देवी, सरपंच सुरेश जोशी थलूह, सरपंच महेंद्र सिंह ढाहे, डा. बाम देव सरपंच लंग मजारी, नौजवान नेता विक्की व अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App