नाम वापस लेने के लिए अंतिम मौका आज

By: Nov 7th, 2019 12:01 am

शिमला – प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं में खाली पदों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन वापसी का अंतिम दिन गुरुवार को होगा। हालांकि अब तक 293 उम्मीदवारों ने नामांकन भर दिए हैं, लेकिन नाम वापसी के अंतिम दिन उम्मीदवारों की अंतिम तस्वीर सामने आएगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नामांकन वापसी सात नवंबर को सुबह 10 से दोपहर बाद तीन बजे के बीच होगी। चुनाव चिन्ह भी गुरुवार को ही मिलेंगे। मतदान 17 नवंबर को सुबह सात से दोपहर बाद तीन बजे तक होगा। बताया गया कि पंचायत प्रधान, उपप्रधान और वार्ड मेंबर के चुनाव के लिए मतगणना चुनाव के तत्काल बाद होगी और उसी दौरान नतीजे भी आ जाएंगे। जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की मतगणना 18 नवंबर को नौ बजे से शुरू होगी।  जानकारी के मुताबिक प्रधानों की 20, उपप्रधानों की 22 और वार्ड सदस्यों की 196 सीटों, जिला परिषद की एक और पंचायत समिति की आठ सीटों के लिए उपचुनाव होने जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App