नारायणगढ़ में सक्षम प्लस की बैठक

By: Nov 19th, 2019 12:03 am

बीईओ ने एसडीएम अदिति के समक्ष अभी तक हुई प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट की दी जानकारी

नारायणगढ़  – एसडीएम अदिति की अध्यक्षता में सक्षम प्लस की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें खंड नारायणगढ़ व शहजादपुर से खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरपी, एबीआरसी मौजूद रहे। बीईओ शहजादपुर ज्योति तथा बीईओ नारायणगढं जसमेर सैणी ने सक्षम प्लस में अभी तक हुई प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट एसडीएम के सामने प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर को सक्षम प्लस की परीक्षा होगी। बैठक में एसडीएम अदिति ने सक्षम प्लस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बच्चों के शैक्षिक स्तर को ऊपर उठाने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा स्कूलों का निरीक्षण एवं मार्गदर्शन किया जाए। बच्चों का गतिविधियों के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान देने पर जोर दिया जाए, ज्यादा से ज्याद प्रैक्टिस पेपर करवाए जाए, विषय आधारित प्रश्रो उत्तरी प्रतियोगिता करवाई जाए, लो परफोर्मिग विद्यालयों का अधिक से अधिक निरीक्षण किया जाए। एसडीएम ने कहा कि बच्चों को अंग्रेजी विषय में राइटिंग और स्पोकन इंग्लिस पर जोर दिया जाए। सुबह की प्रार्थना सभा तथा ज्वायफूल शनिवार के दिन भी बच्चों को इंग्लिस का न्यूज पेपर, स्टोरी बुक रीडिंग करवाने के अलावा बच्चे को अंग्रेजी विषय में जहां समस्या आ रही है, उसे दूर किया जाए, उन्हें ग्रामर का सही ज्ञान हो तथा बच्चों के अभिभावकों एवं माता-पिता के साथ भी संपर्क करके उनसे भी अनुरोध किया जाए कि वे स्कूल समय के बाद घर में भी बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें और बच्चों में पढ़ने के लिए रुचि पैदा करे। शिक्षक कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा भी लगाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App