नाहन में 24 घंटे अखंड साईं भजन

By: Nov 11th, 2019 12:30 am

 45 भजन गायकों ने दी करीब 400 भजनों की प्रस्तुति, क्षेत्र का माहौल हुआ भक्तिमय

नाहन – श्री सत्य साईं सेवा संगठन नाहन द्वारा शहर के रानीताल स्थित साईं भजन हॉल में चौबीस घंटे अखंड भजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में साईं भक्तों ने भाग लिया। इस दौरान 45 भजन गायकों ने चौबीस घंटे करीब 500 भजनों की अखंड प्रस्तुति दी। श्री सत्य साईं सेवा समिति के जिला अध्यक्ष प्रो. अमर सिंह चौहान ने बताया कि सुर ताल व भाव के सुंदर तालमेल में समस्त क्षेत्र भक्तिमय भजनों से सराबोर हो गया। इस अवसर पर साईं बाबा के 108 पावन नामों से साईं बाबा की फोटो पर पुष्प अर्पित किए गए। मंत्रोच्चारण के बाद साईं समिति के समन्वयक कृष्ण सोहल ने सुंदर सुंदर विनायका गणेश वंदना तथा जया चौहान ने मानस भजरे गुरु चरणम, डा. सुरेश जोशी ने हे अयोध्या वासी राम के संुदर भजन की प्रस्तुति दी। इसके अलावा सत्या शर्मा, अंबिका, निर्मल पराशर, अल्पना भटनागर, अंजु चौहान, शिक्षा चौहान, विजय सैणी, सोहन सिंह, अनूप भटनागर, संतोष शर्मा, सुरेंद्र शर्मा व रीना चौहान आदि ने सामूहिक भजन में से करीब तीन घंटे तक भगवान राम व भगवान शिव के करीब 36 भजन प्रस्तुत किए। रात्रि नौ बजे से तीन बजे तक शहर के चकरेड़ा गु्रप ने शीला जोशी व डीपी जोशी की अगवाई में भजन की प्रस्तुति दी। रात्रि तीन बजे से सुबह नौ बजे तक रानीताल गु्रप ने सर्व धर्म संभव के करीब 90 भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान ददाहू निवासी साईं प्रेमी मणिकांत का भी विशेष योगदान रहा। इसके अलावा प्रातः नौ बजे सुखदत्त रात्रा, बिमल सोहल, रमा शर्मा, कविता अग्रवाल, सरला अग्रवाल, मिनाक्षी पुंडीर, कमला ठाकुर, मिथलेश गुप्ता, रीना चौहान, सिम्मी भटनागर व प्रमोद चौहान के अलावा बाल विकास के बच्चों ने सामूहिक भजन की प्रस्तुति दी। इस दौरान सभी अवतारों के प्रति जिसमें भगवान राम, गुरु साहिब गुरु नानक देव जी के भजन की प्रस्तुति समीर जैन व प्रो. अमर सिंह चौहान ने प्रस्तुत किए। चौबीस घंटे की अखंड प्रस्तुति का समापन प्रो. अमर सिंह चौहान व समीर जैन के द्वारा शिरड़ी साईं सत्य साईं की आरती से किया गया। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 16 नवंबर शनिवार को गुरु नानक देव जी के संदेश के साथ कार्यक्रम होगा। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाबल का बाग में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन 23 नवंबर को शोभा यात्रा व अन्न व वस्त्र दान के पश्चात प्रसाद वितरण से साईं भजन हॉल में किया जाएगा। श्री सत्य साईं सेवा संगठन जिला सिरमौर के समन्वयक कृष्ण चंद सोहल ने लोगों का आह्वान किया कि बढ़-चढ़कर श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App