नेशनल में दम दिखाएगी शगुन

By: Nov 19th, 2019 12:20 am

बगली स्कूल की छात्रा का बाल विज्ञान सम्मेलन में चयन

गगल –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली की छात्रा शगुन मेहरा का चयन राष्ट्रीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए हुआ है । प्राध्यापक राकेश कुमार वालिया ने कहा कि विद्यालय की छात्राएं अक्षिता, आकांक्षा, साक्षी, कविता तथा शगुन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर में हुए राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में भाग लेने  गए थे।  इस बाल विज्ञान मेले का आयोजन 13 से 16 नवंबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर में हुआ। इसमें राज्य भर के नन्हे  वैज्ञानिकों ने विज्ञान सर्वेक्षण रिपोर्ट विज्ञान नाटक,  विज्ञान मॉडल व विज्ञान प्रश्नोत्तरी पर्दा में अपनी प्रस्तुति दी । प्राध्यापक राकेश वालिया ने बताया कि प्लस वन की छात्रा शगुन मेहरा ने बच्चों का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दुष्प्रभाव के अध्ययन पर अपने गाइड प्राध्यापक के मार्गदर्शन में बनाई गई रिपोर्ट प्रस्तुत की  । इस पर शगुन की इस रिपोर्ट को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान मिला। वहीं, उसके गाइड प्राध्यापक को बेस्ट गाइड टीचर पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।अब शगुन 27 से 31  दिसंबर  तक केरल में होने वाले राष्ट्रीय विज्ञान मेले में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीना शर्मा ने शगुन  कि इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App