पंचायत उपचुनाव को 531 पोलिंग बूथ बनाए

By: Nov 14th, 2019 12:20 am

17 को दो प्रधान, दो उपप्रधान और दो वार्ड सदस्यों के लिए होगा चुनाव

हमीरपुर  –हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत जिला हमीरपुर में पड़ने वाले समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 17 नवंबर को होने वाले पंचायत उपचुनावों के लिए कुल 531 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें विधानसभा क्षेत्र भोरंज  में 101, सुजानपुर में 104, हमीरपुर में 94, बड़सर में 11 तथा नादौन में 121 पोलिंग बूथों का प्रावधान किया गया है। 17 नवंबर को इन विधानसभा क्षेत्रों के विकास खंडों की विभिन्न पंचायतों में सुबह सात बजे से सायं तीन बजे तक पंचायत उपचुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव परिणामों की घोषणा मतदान समाप्त होने के बाद कर दी जाएगी। जिला में होने वाले पंचायत उपचुनावों के लिए सात नवंबर को प्रत्याशियों को चुनाव निशान आबंटित किए गए थे। सभी प्रत्याशी आजकल अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। बता दें कि जिला में 26 वार्ड सदस्यों में से 23 पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं, जबकि चारियां दी धार पंचायत के वार्ड सदस्य का नामांकन रद्द हो गया था। एक ही नामांकन होने के कारण अब यह पद फिर से खाली रह गया है। नामांकन की अवधि खत्म होने के कारण यहां मतदान नहीं होगा। अब केवल भोरंज की मन्वी और भकेड़ा पंचायत में वार्ड सदस्य का चुनाव होना है। यहां दो पदों के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बिझड़ी विकास खंड की ज्योली देवी पंचायत में प्रधान पद के लिए तीन और इसी विकास खंड की सौर पंचायत में प्रधान पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। जिला की पांच पंचायतों में उपप्रधान पद के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। लंबलू में निर्विरोध उपप्रधान चुन लिया गया है, जबकि बिझड़ी विकास खंड की दांदड़ू, बमसन की बफड़ी और चमनेड़ तथा नादौन की मण और नौहंगी पंचायत में उपप्रधान पद का चुनाव होना है। बता दें कि पंचायत उपचुनावों के लिए 21 अक्तूबर से आदर्श आचार संहिता लागू है। उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकेश मीणा ने बताया कि 17 नवंबर को होने वाले पंचायत उपचुनावों के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App