पंचायत कार्यालयों से सचिव गायब

By: Nov 17th, 2019 12:20 am

राजगढ़ – खंड विकास अधिकारी राजगढ़ रमेश कुमार शर्मा ने शनिवार को विभिन्न पंचायतों का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान इन सभी पंचायत कार्यालयों में पंचायत सचिवों को अनुपस्थित पाया गया। गौर रहे कि सरकार के आदेशानुसार पंचायत सचिवों को पंचायत कार्यालय में प्रातः 10 से सायं पांच बजे तक बैठना आवश्यक है और यदि वे कहीं फील्ड में भी जाते हैं तो उन्हें उसकी जानकारी व अपना फोन नंबर बोर्ड पर लिखना होता है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, लेकिन विकास खंड राजगढ़ की विभिन्न पंचायतों में पंचायत सचिव इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना सूचना के नियमित रूप से पंचायतों में इनके अनुपस्थित होने की पिछली कई दिनों से लोग शिकायतें खंड विकास अधिकारी को कर रहे थे। शनिवार को खंड विकास अधिकारी राजगढ़ ने करगाणु, सैर जगास, नेहरपाब, काथली भरण तथा थोड़ निवाड़ पंचायतों का औचक निरीक्षण किया और इन सभी पंचायतों में पंचायत सचिवों को अपने कार्यालयों से अनुपस्थित पाया। इन सभी पंचायतों में  अपनी अनुपस्थिति के विषय में पंचायत सचिवों द्वारा कोई भी सूचना अंकित नहीं की गई थी। ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने के लिए खंड विकास अधिकारी ने अनुपस्थित पाए गए सभी सचिवों पर कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के अतिरिक्त एक दिन का वेतन रोकने का भी निर्णय लिया है। खंड विकास अधिकारी राजगढ़ रमेश कुमार शर्मा ने संपर्क करने पर बताया कि विभिन्न पंचायतों से सचिवों के अनुपस्थित होने की उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थी और पांच पंचायतों में निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव अनुपस्थित पाए गए। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में समय-समय पर अन्य पंचायतों का भी औचक निरीक्षण किया जाएगा और ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App