पंजपूला में रीछ ने नोचा युवक

By: Nov 15th, 2019 12:22 am

डलहौजी – पर्यटन नगरी डलहौजी के पंजपूला में रीछ ने एक युवक पर हमला कर नोच डाला। रीछ के हमले में घायल के माथे, हाथ व टांग पर घाव आए हैं। रीछ के हमले में घायल युवक का सिविल अस्पताल डलहौजी में उपचार चल रहा है। इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही वन रक्षक राजकुमार व वनकर्मी कुलदीप सिंह व मुलखराज ने घायल का अस्पताल पहंुचकर हालचाल पूछा। जानकारी के अनुसार गुरुवार सवेरे पंजपूला के दुकानदार अनिल शर्मा वासी जम्मू को पता चला कि साथ सटे जंगल में निर्मित पानी के सूखे टैंक में एक रीछ गिरा हुआ है। अनिल शर्मा ने तुरंत हरकत में आते हुए टैंक से रीछ को बाहर निकालने का प्रयास आरंभ कर दिया। अनिल शर्मा ने दस से बाहर फुट गहरे टैंक में एक बड़ी लकड़ी टैंक में डाली। लकड़ी के सहारे रीछ ने टैंक से बाहर निकलते ही अनिल शर्मा पर हमला कर दिया। अनिल शर्मा को घायल करने के बाद रीछ जंगल की ओर भाग लिया। बाद में घायल अनिल शर्मा के चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर युवक को स्थानीय लोगों ने उठाकर सिविल अस्पताल पहंुचाया। उधर, सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. बिपिन ठाकुर ने बताया कि रीछ के हमले में युवक को हरसंभव चिकित्सीय सुविधा प्रदान कर दी गई है। युवक को गहन चिकित्सीय निगरानी में रखा गया। फिलहाल युवक की हालत में सुधार दर्ज किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App