पटवारी-नायब तहसीलदार के खिलाफ चार्जशीट जमा

By: Nov 1st, 2019 12:01 am

धर्मशाला – जिला कांगड़ा के रिश्वतखोर तहसीलदार और पटवारी के खिलाफ विजिलेंस थाना धर्मशाला ने चार्जशीट जमा करवा दी है। जिला के फतेहपुर उपमंडल के तहत नायब तहसीलदार और पटवारी को विजिलेंस टीम ने 16 मार्च, 2017 को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ लगातार रिश्वत लेने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर ही यह कार्रवाई की गई थी। नायब तहसीलदार और पटवारी शिकायतकर्ता से दो हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़े गए थे। इस संबंध में विजिलेंस थाना में मामला दर्ज कर गहन छानबीन की गई है। जांच के आधार पर दोनों ही रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर उपायुक्त कांगड़ा और मंडलायुक्त कांगड़ा के समक्ष भी पेश की गई। इसके बाद विजिलेंस टीम ने धर्मशाला कोर्ट में मामले को लेकर चालान पेश कर दिया है। उधर, विजिलेंस नॉर्थ जोन धर्मशाला एसपी अरूल कुमार ने बताया कि इस संबंध में चार्जशीट का चालान कोर्ट में पेश कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में गहन छानबीन के बाद चार्जशीट दाखिल की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App