पढ़ाई की टेंशन में जान नहीं गंवाएंगे स्कूली बच्चे।

By: Nov 27th, 2019 1:31 pm

पढ़ाई की टेंशन में बढ़ रही आत्महत्याओं को देखते हुए एनसीईआरटी ने निष्ठा कार्यक्रम शुरू किया है। इसी कड़ी में प्रारंभिक शिक्षा खंड स्वारघाट में कार्यक्रम के दूसरे चरण का आगाज हुआ, जिसमें जिला परियोजना अधिकारी राकेश पाठक व खंड परियोजना अधिकारी जगदीप ठाकुर पहुंचे। इस दौरान परियोजना अधिकारी राकेश पाठक ने बताया कि निष्ठा कार्यक्रम के तहत देशभर में बच्चों को स्कूल में फ्रेंडली और तनावमुक्त माहौल देने के लिए अध्यापकों को तैयार किया जा रहा है। स्वारघाट में आयोजित कार्यक्रम इसी कड़ी का हिस्सा है, जिसमें 150 अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जबकि इतने ही शिक्षकों को टें्रड किया जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App